Rajnikant Discharge From Hospital: कैसी है तबियत डिस्चार्ज कब मिला रजनीकांत सर को

0
20
Rajnikant Discharge From Hospital

रजनीकांत बॉलीवुड इंडस्ट्री के legend एक्टर में से एक है जिन्होंने अपनी एक्टिंग और अपने स्टाइल से सभी का दिल जीता है अभी 2024 में उनकी मूवी आयी है जिसका नाम Vettaiyan है और इस फिल्म में काफी सारे एक्टर्स ने काम किया है जैसे अमिताभ बच्चन Manju Warrier ऐसे काफी ने इस फिल्म में काम किया है

रजनीकांत एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि साउथ के सबसे बड़े एक्टर माने जाते है और बहुत ज्यादा फैंस है भारत में जब से उनके तबियत ख़राब होने के बारे में पता चला है तबसे उनके सभी फैंस बहुत ज्यादा परेशान है लेकिन घबराने की जरुरत नहीं अब वह बिलकुल सही है.

Rajnikant Hospital Discharge: हेल्थ में कितना सुधार है

बताया जा रहा है की रजनीकांत का अचानक से बहुत ज्यादा पेट दर्द हो गया था और उनको तुरंत ही Apollo Hospital में एडमिट किया गया और कुछ समय इलाज करने के बाद उनको 3 अक्टूबर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल चूका है और सभी फैंस के लिए यह एक अच्छी न्यूज़ है हालांकि रजनीकांत टीम द्वारा कोई सही से स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है की आखिर उन्हें किस चीज़ की बीमारी है अक्सर उन्हें हॉस्पिटल में जाता हुवा देखा गया है.

Rajnikant Sir को आखिर कोनसी बीमारी है

रजनीकांत सर सबके चहेते सुपरस्टार है और उन्होंने राजनितिक में भी कदम रखा था तब उनके एक साथी ने रजनीकांत सर की बिगड़ती हुइ तबियत के बारे में सबको बताया था और अक्सर 2020 से काफी बार उनकी तबियत ख़राब होने की न्यूज़ आती रही है अभी फ़िलहाल में जब हॉस्पिटल गए तो उनकी एक हार्ट की सर्जरी भी होने के बारे में न्यूज़ सामने आयी

लेकिन आधिकारिक तोर पर इसकी किसीने पुष्टि नहीं की गयी रजनीकांत सर अभी 74 साल के हो गए है और उनके बारे में अभी साफतौर पर पता नहीं चल पाया की आखिर रजनीकांत सर को कोनसी बीमारी है फ़िलहाल उनके फैंस और सभी लोग चाहते है की उनकी आयु लम्बी हो और यह शवस्त रहें.

Rajnikant Sir की बेटी ने क्या कहा

रजनीकांत सर की बेटी ने कहा की मेरे पापा अब बहुत अच्छे है अच्छा फील कर रहे है और सभी फैंस की दुवाओं से अब पापा बिलकुल अच्छे है और उन्होंने सभी फैंस का धन्यवाद् भी किया रजनीकांत की बेटी ने अपने पिता के लिए वदिवुदाई अम्मन मंदिर गयी और उनके स्वश्थ होने की प्राथना की उनके साथ उनके पति विशगन थे.

Rajnikant Sir Upcoming Movies List

रजनीकांत सर की आने वाली कई Upcoming Bollywood Movies है जिसमे वह काम करने वाले है और एक बार फिर वह अपना धमाल करेंगे काफी फैंस उनकी आने वाली फिल्मो का इंतज़ार कर रहे है.

  • Vettaiyan
  • Coolie
  • Hukum (Jailer 2)
  • Thalaivar 171

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here