बॉलीवुड में अक्सर शादियां होती रहती है और best bollywood couples दीखते है जिनकी जोड़ी सबसे अच्छी लगती है वैसे तो बॉलीवुड में ऐसे काफी कपल्स है लेकिन हम आपको ऐसे best bollywood couples और उनकी networth के बारे में भी बताएंगे जिनमे काफी अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों एक साथ ऑफ स्क्रीन काफी अच्छे लगते है और लोग दोनों के बीच की कमेस्ट्री को पसंद करते है और बॉलीवुड के कुछ ऐसी भी जोड़ी है जो एकदम perfect मैच लगते है जैसे विक्की कौशल और कटरीना कैफ, शहीद कपूर और मीरा राजपूत ऐसे ही बाकि जोड़ी है जो बिलकुल परफेक्ट मैच दीखते है.
Best Bollywood Couples: लव स्टोरी, और इनकी Networth
बॉलीवुड का जादू हमेशा से ही दर्शकों पर रहा है, चाहे वह उनकी फिल्मों का हो या उनके निजी जीवन का। बॉलीवुड की कई प्रेम कहानियाँ आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. आइए जानते हैं कुछ Best Bollywood Couplesके बारे में, उनकी प्रेम कहानियाँ और उनकी नेटवर्थ के बारे में.
शाहरुख खान और गौरी खान
शाहरुख़ खान और गौरी खान शादी से पहले दोनों अलग अलग धर्म से थे जहाँ शाहरुख़ एक मुस्लिम है और गौरी एक हिन्दू है. शाहरुख खान और गौरी खान की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। शाहरुख, दिल्ली के रहने वाले थे और गौरी दिल्ली के एक समृद्ध परिवार से थीं शाहरुख और गौरी की मुलाकात उनके कॉलेज के दिनों में हुई थी। शाहरुख, उस समय एक साधारण युवक थे, गौरी से पहली बार मिलने के बाद उनके दीवाने हो गए। लेकिन गौरी के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था क्यूंकि गौरी की फॅमिली को यह रिश्ता बिलकुल भी मंजूर नहीं था क्यूंकि दोनों की कास्ट अलग थी इसलिए शाहरुख और गौरी ने 1991 में शादी की और आज यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे iconic couple of bollywood माने जाते है.
नेटवर्थ: शाहरुख खान की संपत्ति लगभग 6000 से 7000 करोड़ के बीच में है. गौरी खान एक सफल इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं, की व्यक्तिगत संपत्ति भी काफी अच्छी मानी जाती है.
अजय देवगन और काजोल
अजय देवगन और काजोल बहुत ही प्यारे कपल है और इनकी प्यार की शुरुवात एक फिल्म प्यार तो होना ही था में हुई थी और दोनों के बीच केमस्ट्री भी काफी कमाल की थी फिर दोनों में आखिर में शादी करने का फैसला लिया और 1999 में इनकी शादी हो गयी थी और अब यह कपल्स बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक है.
नेटवर्थ: अजय देवगन की संपत्ति लगभग 500 से 1000 तक है और काजोल की नेटवर्थ लगभग 100 से 200 करोड़ के बीच में मानी जाती है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के डैशिंग कपल्स में से एक है और दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते है इन दोनों की प्रेम कहानी एक फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला से शुरू होती है और फिर दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करने लगते है फिर दोनों Date करने लगे हालाँकि Coffee With Karan में दीपिका ने बोला की उन्होने रणवीर के इलावा किसी और को भी देख रही थी लेकिन उनके दिमाग में केवल रणवीर ही थे और फिर इन्होने शादी करने का फैसला लिया और 2018 14 नवंबर दोनों की शादी हो गयी और अब यह iconic bollywood couples में से एक है.
नेटवर्थ: दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ रुपए है, जबकि रणवीर सिंह की अनुमानित संपत्ति $30 मिलियन (225 करोड़ रुपए) के करीब है. क्यूंकि दीपिका रणवीर के मुकाबले काफी फिल्मे पहले कर चुकी है इसलिए उनकी सम्पति रणवीर सिंह से ज्यादा है.
विकी कौशल और कैटरीना कैफ
विकी कौशल और कटरीना कैफ सबसे बेस्ट जोड़ी में से एक है दोनों एक साथ परफेक्ट कपल दीखते है और दोनों की प्रेम कहानी भी काफी सीक्रेट थी क्यूंकि दोनों ने ही किसी को पता नहीं लगने दिया की दोनों के बीच में प्यार है इसकी शुरुवात IIFA Awards से शुरू हुई थी विकी कौशल ने आइफा अवार्ड में मजाक करते हुवे कटरीना कैफ को बोला की आप एक अच्छे से विकी कौशल को ढूंढ के शादी क्यों नहीं कर लेती.
फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और कटरीना अक्सर यह बोलती है की विकी मेरे लिए सबसे best हमसफ़र है.
Networth: विक्की कौशल की नेटवर्थ लगभग $5 मिलियन 40 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. उनकी आय का मुख्य स्रोत फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और इवेंट्स हैं. और कैटरीना कैफ की नेटवर्थ लगभग $30 मिलियन (240 करोड़ रुपए) है। उनकी आय का स्रोत फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और बिजनेस से आता है.
आलिया भट्ट और रणवीर कपूर
आलिया भट्ट और रणवीर कपूर दोनों की Bollywood Sweet Couple है दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते है दोनों की नजदीकियाँ 2018 में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान बढ़ीं थी और दोनों ने 2022 14 अप्रैल को शादी कर ली और 2023 में उनकी एक प्यारी सी लड़की हुयी और उसका नाम राह रखा गया.
Networth: रणबीर कपूर की नेटवर्थ लगभग $45 मिलियन 350 करोड़ रुपए है। उनकी income का मुख्य स्रोत फिल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं. रणबीर कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जिसमें लेनोवो, पैनासोनिक, और टाटा एआईजी शामिल हैं. और आलिया भट्ट की नेटवर्थ लगभग 200 करोड़ रुपए है उनकी इनकम फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, और उनका प्रोडक्शन हाउस से होती है वह कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा भी हैं जैसे लक्स, मेक माय ट्रिप, और कोका-कोला.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी Best Bollywood Couples है और बहुत ही डैशिंग और क्यूट कपल्स में से एक है इन दोनों की लव स्टोरी एक फिल्म के दौरान हुयी थी जिस फिल्म का नाम है शेरशाह इस मूवी को सभी ने बहुत प्यार दिया था और इस मूवी से ही दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे और एक दूसरे को पसंद करने लगे दोनों की chemistry भी बहुत अच्छी थी और फिर कुछ समय डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और 7 फरवरी 2023 को हो गयी थी.
Networth: सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ है इनका इनकम का source फिल्मे ब्रांड्स और इवेंट्स है और वहीं कियारा अडवानी की नेटवर्थ 40 से 50 करोड़ के लगभग है और इनकी भी इनकम सोर्स फिल्मे ब्रांड्स प्रमोशन और इवेंट्स है
हमारे अन्य न्यूज़ आर्टिकल भी पड़ें
- Highway Love Season 2: ऐसी होगी स्टोरी जो सबके दिलों पर राज करेगी
- Bigg Boss 18 Contestants List: बिग बॉस 18 के जानिए सभी सीक्रेट कौन जीतेगा
- Rajnikant Discharge From Hospital: कैसी है तबियत डिस्चार्ज कब मिला रजनीकांत सर को
- Top 10 Upcoming Bollywood Movies: कोन सी फिल्म तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड
- Bhool Bhulaiyaa 3 Review : Release Date, Story, Cast and Ratings
- Devara Movie Review: Box Office Collection, Story and Ratings
शहीद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की प्रेम कहानी बाकी बॉलीवुड कपल्स से काफी अलग है शहीद ने कहीं इंटरव्यू में बोला है की जब में मीरा राजपूत से पहली बार मिला तो मीरा राजपूत ने कुछ स्पेशल उनकी तरफ रिएक्शन नहीं किया जैसा की बाकि लड़किया करती है किसी हीरो को देख कर तो शहीद कपूर को मीरा राजपूत की यह चीज़ बहुत ज्यादा पसंद आयी और दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग भी बनती थी और 7 जुलाई 2015 में दोनों की शादी हो गयी.
Networth : शहीद कपूर एक सुपरस्टार एक्टर है उन्होंने काफी फिल्मे की है और उनकी नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ से भी ऊपर है इनकी इनकम ज्यादातर फिल्मे ब्रांड्स और इवेंट्स से होती है व्ही मीरा राजपूत की नेटवर्थ केवल 10 से 15 करोड़ है और सोशल मीडिया में ब्रांड प्रमोशन करके भी पैसा कमाती है.