Who is Shantanu Naidu: शांतनु नायडू और रतन टाटा कब और कैसे मिले

0
12
Who is Shantanu Naidu

आजकल एक सावल आ रहा है की शांतनु कौन है Who is Shantanu Naidu शांतनु 21 साल के एक युवक है और इनका जन्म महाराष्ट्र पुणे में हुवा और उन्होंने Savitribai Phule Pune University से बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की और शांतनु कुत्तों से बहुत प्यार करते है एक दिन मुंबई की सड़क पर कुत्तों का एक्सीडेंट हो गया और उनमे से कुछ मर भी गए इसको देखते हुवे शांतनु ने 2015 में एक Motopaws नाम की संस्था बनायीं और उसमे वह सभी आवारा कुत्तों को एक पट्टा पहनाते थे. ताकि कुत्ते किसी भी एक्सीडेंट से बच जाए.

Who is Shantanu Naidu और रतन टाटा से क्या संबंद है

इसके बाद शांतनु नायडू को संस्था को चलाने के लिए फंडिंग चाहिए होती है और वो इसके लिए रतन टाटा जी को एक पत्र लिखते है फंडिंग के लिए और रतन टाटा जी शांतनु नायडू के पत्र को पड़ते है और उनको शांतनु को आईडिया काफी अच्छी लगता है और रतन टाटा जी शांतनु को मुंबई में मिलने के लिए बुलाते है और फिर शांतनु को रतन टाटा जी कंपनी में डिप्टी मैनेजर पोस्ट में ज्वाइन करते है

और उसके बाद दोनों के बीच में काफी गहरी दोस्ती हो जाती है रतन टाटा जी जहाँ भी जाते है उनके साथ शांतनु भी जरूर जाते है और उनकी फोटो आपने सोशल मीडिया पर जरूर देखि होगी और सोशल मीडिया पर लोग भी दोनों को बहुत पसंद करते है.

Ratan Tata जी का निधन हो गया

राटा टाटा जी देश के एक सच्चे प्रेमी है वह एक real gem है भारत देश के जिंटा उन्होंने इंडिया के लिए किया है उतना आज तक किसी ने कहि किया उन्होंने इंडिया को जरुरत पड़ने पर हमेशा योगदान दिया है 9 अक्टूबर को रतन टाटा जी की मृत्यु हो गयी रतन टाटा जी की काफी पहले से तबियत ख़राब चल रही थी और ९ अक्टूबर को उनकी तबियत ज्यादा ख़राब होने के कारण उन्हें मुंबई के Breach Candy हॉस्पिटल में एडमिट किया गया और उसके बाद राटा टाटा जी हॉस्पिटल में ही death हो गयी.

Shantanu Naidu दिखे सबसे आगे

शांतनु नायडू एक केवल कंपनी के employee ही नहीं थे बल्कि वह रतन टाटा जी के एक बहुत अच्छे दोस्त थे इसलिए जब रतन टाटा जी के शव को शमशान घाट में ले जाया जा रहा था तो उसमे शांतनु नायडू सबसे आगे दिख रहे थे तो लोगो के मन में यह सवाल आया की Who is Shantanu Naidu क्यूंकि कुछ ही लोग शांतनु को जानते है की वह tata कंपनी में डिप्टी मैनेजर है और वह कंपनी में बहुत ही एहम रोल निभाते है.

Ratan Tata Ji के श्रन्दाजलि पर कौन कौन आया

रतन टाटा जी कुत्तों को बहुत प्यार करते थे और उनका एक प्यारा कुत्ता गोवा ने भी राटा टाटा जी को श्रन्दांजलि दी और उनको श्रन्दाजलि देने काफी बिजनेसमैन और नेता भी आये प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, एकनाथ शिंदे और तमाम राज्यों ने नेता रतन टाटा जी को श्रन्दांजलि देने आये और काफी उद्योगपति भी रतन टाटा को श्रन्दांजलि देने आये जैसे मुकेश अम्बानी, और भी कई बिजनेसमैन आये और साथ में बॉलीवुड में से भी काफी स्टार्स रतन टाटा की श्रद्धांजलि पर आये जैसे आमिर खान, बोमन ईरानी, अमिताभ बच्चन, सलमान खान बाकि सभी स्टार आये.

Ratan Tata Ji के बात उनका उपाधिकारी कौन होगा

रतन टाटा जी के मरने के बाद उनका उपाधिकारी कौन होगा यह सवाल खड़ा हो रहा है और इसमें काफी लोगो के नाम आ रहे है जैसे रतन टाटा जी के सौतेले भाई नोएल टाटा है सबसे पहले उनके भाई नोएल टाटा का नाम आ रहा है और नोएल टाटा के बच्चो का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और अब देखना होगा आखिर कौन होगा अगला उपाधिकारी ये तो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here